गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी सपाट

वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक रूझानोें के बीच घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। इस दौरान सेंसेक्स में 10 अंक की वृद्धि दर्ज की गयी जबकि निफ्टी 2.70 अंक उतर गया। बीएसई का सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 38754.47 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 38814.23 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में यह 38535.87 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 38720.57 अंक की तुलना मं 0.03 प्रतिशत अर्थात 10.25 अंक बढ़कर 38730.82 अंक पर रहा। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27 अंकों की गिरावट लेकर 11531.60 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 11461 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का लेकिन लिवाली के बल पर यह 11582.55 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले दिवस के 11558.60 अंंक की तुलना में 2.70 अंक अर्थात 0.02 प्रतिशत उतरकर 11555.90 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2602 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1178 हरे निशान में और 1263 लाल निशान में रहे जबकि 161 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में सीडी समूह में सबसे अधिक 6.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। आईटी और टेक समूह में भी बिकवाली देखी गयी। इस दौरान रियलटी , हेल्थकेयर जैसे समूहों में तेजी रही।