गुरु पूर्णिमा पर विश्व शांति के लिए हवन  

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

सोलन—गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा सोलन के राम बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरू पूजा से की गई। गुरु पूजा के उपरांत विश्व में शांति व भलाई के लिए ‘अग्निहोत्रा हवन’ किया गया। ‘अग्निहोत्रा हवन’ में भगवान शिव के महामृतुंजय मंत्र जाप के साथ उच्चारण के साथ आहुतियां दी जाती है। अंत में आर्ट आफ लिविंग के भजन गायकों ने एक के बाद एक गुरु भजन गाकर उपस्थित श्रद्वालुओं को भक्ति रस में डूबा दिया। आर्ट आफ लिविंग से सोलन जिला प्रभारी अरुंधति अरोड़ा ने बताया कि श्रीश्री रविशंकर के संदेश के अनुसार गुरु पूर्णिमा हम पूर्णिमा के दिन मानते हैं। मन का संबंध चंद्रमा से होता है और पूर्णिमा के चांद का अर्थ है संपूर्णता, उत्सव और शिखर। इस दिन हम प्रेम और ज्ञान का उत्सव मानते हैं, क्यूंकि पूर्णिमा का एक अर्थ प्रेम और ज्ञान के संग उत्सव मनाना। यह दिन है कृतज्ञता का, जो कुछ भी हमको गुरु से मिला है उसके प्रति कृतज्ञ हो जाएं और उस आनंद को लोगों के साथ बांटने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएं। उत्सव मनाए और गुरु परंपरा के प्रति कृतज्ञ हो जाएं।  सोलन में इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक अल्का सूद, स्वदेश धीमान, वीणा धीमान, संजय जोशी, अरूंधति, पुनीत कपूर, ज्योत्सना, प्रदीप सूरी, सिम्मी भसीन,  नीरजा शर्मा, नताशा चौहान, रजनी मेहरा, सुकेशना सूद, ज्योति, स्वाती, अमितसहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App