गुरु पूर्णिमा महोत्सव को तैयारियां शुरू

By: Jul 11th, 2019 12:05 am

कुल्लू—सूत्रधार कला संगम हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सूत्रधार कार्यालय में कार्यकारिणी ने बैठक का आयोजन किया, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह,  महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव विजय गोयल, प्रेस सचिव राजेश शानू, सचिव मोनिका सागर व मंजुलता शर्मा, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भंडार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पंडित विद्यासागर, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बोध तथा प्रबंधक उत्तम चंद उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि इस बार गुरु पूर्णिमा महोत्सव देवसदन कुल्लू के सभागार में 16 जुलाई  (मंगलवार) को सायं पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा का दिन विशेष रूप से शिष्यों द्वारा उनके गुरु के सम्मान में समर्पित होता है। इसी कड़ी में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रशिक्षु भी अपने गुरु पंडित विद्यासागर शर्मा के सम्मान में समर्पित इस कार्यक्रम में गीत संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। पंडित विद्यासागर शर्मा, जो कि वर्ष 1999 से 2005 तक निजी तौर पर तथा जून, 2005 से सूत्रधार कला संगम में बतौर संगीत प्राचार्य प्रशिक्षुओं को शास्त्रीय नृत्य, संगीत व वादन की शिक्षा निरंतर प्रदान कर रहे हैं। इनके प्रशिक्षित किए गए अनेक प्रशिक्षक विभिन्न विद्यालयों में नई प्रतिभाओं को तराशने हेतु बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हंै। कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, वादन व नृत्य का समावेश रहेगा।  गौरतलब है कि संस्था जहां हिमाचली लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन कर रही है, वहीं वर्ष 2005 से शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में भी इस संस्था द्वारा निरंतर प्रशिक्षण के साथ-साथ समय-समय पर संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,  जिसमें गुरु के सम्मान में 14वां गुुरु पूर्णिमा महोत्सव 16 जुलाई को देवसदन कुल्लू के सभागार में होने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App