गोरखपुर में योगी ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या

By: Jul 17th, 2019 5:27 pm

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां जनता दरबार में विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का भरोसा दिया।गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार के बीच बड़ी संख्या में आये दृष्टिबाधित छात्रों ने भी श्री योगी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि सरकार उन्हें हर सम्भव मदद करेगी। छात्रों ने कहा कि वे जिस हास्टल में रहते हें उसकी दीवार फट गयी है और जगह-जगह से पानी गिरता है। इस कारण उन्हें बरसात केदिनों परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी तरह स्वच्छ पेय जल भी उपलब्ध नहीं है और भोजन भी पूरा नहींमिल पा रहा है। छात्रों ने कहा कि समाज में स्वावलम्बी बनकर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं इसलिए शिक्षा के बाद सरकार उनके रोजगार की व्यवस्था करे।उन्होंने फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन श्री योगी सुबह सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की विधिवत पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और बाद में बह्मलीन गुरू अवैद्यानाथ की समाधि पर गये और उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने इसी दौरान गौशाला में गायों को गुड़ चना खिलाया और उसके बाद जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सावन के पहले दिन अपने कक्ष में रूद्राभिषेक भी किया । उसके बाद शिवावतारी बाबा गोरखनाथ का दर्शन करने के बाद लखनऊ रवाना हो गये।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App