गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल, चार मंत्री बाहर

पणजी –  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले हटा दिया और इनके स्थान पर नये मंत्रियों को शामिल कर लिया। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने चार मंत्री विजय सरदेसाई, रोहन खौंटे, विंदा पालयेनकर और जयेश सालगांवकर को मंत्रिमंडल से हटाये जाने संबंधी मुख्यमंत्री की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। श्री सरदेसाई, श्री पालयेनकर और श्री सालगांवकर गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) विधायक हैं जबकि श्री खौंटे निर्दलीय विधायक हैं। इस बीच गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया है। कलंगुट से निर्वाचित भाजपा विधायक श्री लोबो ने पुष्टि की है कि वह सावंत सरकार में मंत्री के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तेलेईगाव से निर्वाचित विधायक जेनिफर मोसेरटे भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक दो अन्य विधायक चंद्रकांत कावलेकर और फिलिप रोड्रिग्स भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने कहा है कि श्री लोबो का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चारों मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कहा था लेकिन उनके इन्कार कर देने पर उन्होंने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने का फैसला किया।