गोसदन की बदहाली पर फटकार

एसडीएम ने किया निरीक्षण, फोरलेन कंपनी को नया शैड बनाने के निर्देश

औट—हणोगी गोसदन में मर रही गउओं से भड़की विश्व हिंदू परिषद के सात दिन  के अल्टीमेटम पर एसडीएम सदर ने गोशाला का दौरा किया। उन्होंने फोरलेन निर्माता कंपनी एफकॉन तथा हणोगी माता ट्रस्ट के अधिकारियों को बदहाल गोसदन के लिए फटकार लगाई। गौरतलब है कि फोरलेन निर्माता कंपनी एफकॉन द्वारा हणोगी गोसदन तोड़ दिया गया है तथा उस स्थान को डंपिंग के लिए प्रयोग किया जा रहा है। एफकॉन कंपनी ने छह महीने में नया स्थायी गोसदन बनाकर देने का दावा किया था तथा  तब तक गउओं के लिए अस्थायी शेड बनाकर दिया था।  इस अस्थायी शैड में गउएं बदतर हालात में रह रही थीं तथा प्रतिदिन गउओं की मौत हो रही थी। इसमें न तो हवा के लिए वेंटिलेशन की व्यवस्था थी, न ही चारे के लिए खुरली तथा स्वच्छ पानी की कोई व्यवस्था थी। गर्मियों में यह टिन का शेड तंदूर की तरह गर्म हो जाता है। ऐसी बदस्तर हालत में गउएं रहने को मजबूर थीं। ऐसे में प्रशासन की लताड़ के बाद एफकॉन कंपनी  ने मौजूदा अस्थार्यी गोशाला को दुरुस्त करने के लिए हामी भरी। एफकॉन के एजीएम कर्नल बलजिंद्र सिंह गौरया ने बताया कि अस्थायी शैड के बाहर एक अन्य शैड बनाया जाएगा, जो चारों तरफ  से खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्थायी गौशाला में वेंटिलेशन, पंखे, चारे के लिए खुरली, गोसदन के चारों ओर फेसिंग, पानी तथा गेट लगाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने  बताया कि गायों की देख रेख के लिए कंपनी की तरफ  से एक अस्थायी कर्मचारी भी नियुक्त किया जाएगा। उधर, हिंदू जागरण मंच बंजार के जिला अध्यक्ष कर्ण सेन, जिला गोसेवा प्रमुख मिने राम ने गोशाला में  गउओं की दयनीय हालत की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द स्थायी गोसदन बनाना चाहिए।