घुमारवीं अस्पताल के सभी वार्डों में लगेंगे एसी

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—जिला के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल घुमारवीं की रोगी कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 2019-20 के लिए 84,27,000 रुपए के बजट का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सिविल अस्पताल की व्यवस्था को चलाने तथा मरीजों के वार्डों के लिए एसी लगवाने, सिविल अस्पताल घुमारवीं में 100 बैड का बनने पर वार्डों के लिए बैड खरीदना, ओपीडी ब्लॉक में एक्वागार्ड लगवाने, स्टेचर, मैनर ओटी के इंस्ट्रूमेंट खरीदना, लैब और इंडोर के लिए इंवेटर खरीदना, आपातकालीन दवाइयां खरीदना, जरूरत के अनुसार फर्नीचर खरीदना सहित रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के मासिक वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मसलों पर सहमति बनी। इन सभी कार्यों के लिए 2019-20 के लिए 84,27,000 रुपए के बजट का प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं सिविल अस्पताल को 100 बैड़ों का करना तथा चिकित्सकों की कमी पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा स्वस्थ्यमंत्री विपिन परमार का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का घुमारवीं को आईपीडी भवन के लिए 11 करोड़ रुपए देने की सौगात देने के लिए थैंक्स किया। अस्पताल में यदि कोई समस्या आ रही हो, तो उन्हें बताएं समाधान किया जाएगा।  इससे पहले रोगी कल्याण समिति के सचिव डा. कीर्ति राणा ने बताया कि वर्ष 2018-19 में  7450171 रुपये मरीजों की सुविधा और अस्पताल की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खर्च किए गए, जबकि खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डा. अभिनीत शर्मा में विधायक राजेंद्र गर्ग व समिति के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा के सामने अस्पताल की  व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आ रही समस्याओं के बारे अवगत करवाया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा, खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डा. अभिनीत शर्मा,  व्यापार मंडल प्रधान हेमराज सांख्यान, डा. अमरनाथ, डा. देवेश, रतन लाल राव, राजेश कुमार, सुरेश चंदेल व कपिल देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App