घुमारवीं में पार्किंग की समस्या होगी दूर

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए नवनियुक्त नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा

घुमारवीं -शहर की ज्वलंत हो चुकी पार्किंग की समस्या दूर होगी। समस्या के समाधान को एक्शन में आए नगर परिषद घुमारवीं के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कुर्सी संभालते ही इसका खाका तैयार कर दिया है। प्लान के तहत नवनियुक्त अध्यक्ष ने घुमारवीं में  रैन बसेरा के समीप 100 वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग का निर्माण करना प्राथमिकता में शुमार किया है, जबकि शहर के बीचोंबीच स्थित बचत भवन के समीप राजस्व विभाग की भूमि पर मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण करने की भी योजना है, जिसके लिए विभाग से एनओसी की मांग की गई है। एनओसी मिलते ही यहां पर मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसमें खास बात यह होगी कि यहां पर पार्किंग के साथ-साथ शॉपिंग कांप्लेक्स भी खुलेगा। इससे घुमारवीं शहर में आने वाले लोगों को जहां वाहनों को पार्क करने की दिक्कत भी दूर होगी, वहीं लोग आराम से शॉपिंग भी कर सकेंगे, जबकि अध्यक्ष के प्लान के मुताबिक घुमारवीं शहर में खाली जमीन को चिन्हित कर वहां पर छोटी-छोटी पार्किंग का निर्माण भी शुमार है, जिससे थोड़े-थोड़े वाहनों को यहां पर खड़ा किया जा सके। इस खाके पर शीघ्र अमलीजामा पहनाकर पार्किंग की समस्या को दूर किया जाएगा। इससे घुमारवीं शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए ज्वलंत हो चुकी पार्किंग की समस्या दूर होगी। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं शहर में पार्किंग की समस्या ज्वलंत हो गई है। चालकों को वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग नहीं मिल रही है। मीट मार्केट के समीप नगर परिषद की केवल एक ही पार्किंग का निर्माण किया गया है, जिसमें बहुत कम वाहन खड़े होते हैं। इससे घुमारवीं शहर में निजी पार्किंगों के सहारे ही काम चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद शहर में वाहन खड़ा करना मुश्किलों को न्योता देना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App