घुमारवीं में पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर वर्ग का उत्थान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जल रक्षकों, पैरा पंप आपरेटरों व पैरा फिटरों का मानदेय बढ़ाकर उनको सौगात दी है। इससे प्रदेश के हजारों जल रक्षकों, पैरा पंप ऑपरेटरों व पैरा फिटरों को लाभ मिलेगा। विधायक राजेंद्र गर्ग गुरुवार को पौधारोपण अभियान के तहत पट्टा पंचायत घर के समीप हरड़ व अर्जुन का पौधा रोपकर उपस्थित लोगों को संबांेधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि इनके मानदेय में 900 से 1000 रुपए की बढ़ोतरी की गई। वाटर गार्डों का मानदेय को 2100 से बढ़ाकर 3000 तथा पैरा फिटरों व पैरा पंप आपरेटरों का मानदेय 3000 से 4000 रुपए करने का फैसला लिया है, जो कि एक सराहनीय निर्णय है। विधायक ने कहा कि पौधारोपण प्रकृति से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है और प्रकृति ने हमंे बहुत कुछ प्रदान किया है। पौधारोपण के माध्यम से हम प्रकृति को वापस कुछ दे सकते हैं, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। वर्तमान समय में पर्यावरण परिवर्तन का दुष्प्रभाव अब फसलों पर भी पड़ रहा है। भू-गर्भीय जल का स्तर निरंतर गिर रहा है। ऋतु परिवर्तन हो चुका जिस कारण समय पर न बारिश हो रही और न गर्मी। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में बहुत कार्य कर रही है, परंतु जब तक समाज का सहयोग इस कार्य में नहीं होगा तब तक सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं हो सकते। इसलिए हम सभी को इस बारे सोचना होगा और अपनी निजि भूमि पर भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, ताकि हमारा प्रदेश हरा भरा बन सकें और पंर्यावरण संतुलन भी बना रहे। उन्होंने कहा कि अपनी निजि भूमि पर औषधीय पौधे लगाने का प्रयास करें। इस अवसर पर एसडीएम शशीपाल शर्मा ने कहा कि पौधारोपण के साथ पौध संरक्षण भी जरूरी है। समय-समय पर पौधों को खाद, पानी, छांट-छटांई भी करनी होगी और आवारा पशुओं से भी पौधों को बचाना होगा, ताकि पौधे बड़े होकर पेड़ बन सकें। इस स्थल पर पौधों के सरंक्षण का कार्य एसडीएम ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया। इस अवसर पर फलदार और औषधीय गुणों से युक्त 54 पौधे रोपित किए। इस मौके पर बीडीओ जीत राम, एससीबीपीओ रवि शर्मा, मिनर्वा स्कूल पिं्रसीपल प्रवेश चंदेल, प्रधानाचार्य स्कूल पनोह सुरेश चौहान, क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, उद्यान प्रसार अधिकारी कुलदीप शारदा, अधीक्षक निक्का राम धीमान, रेंज आफिसर सूरम सिंह, दाता राम, प्रधान पट्टा पंचायत प्रमिला देवी, पंचायत सदस्य व होम गार्ड के जवानों सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App