घुमारवीं में हरे-भरे होंगे मोक्ष धाम

घुमारवीं—मोक्ष के द्वार श्मशानघाटों को हरा-भरा रखने तथा लोगों को छाया उपलब्ध करवाने के लिए घुमारवीं की क्लीन घुमारवीं, ग्रीन घुमारवीं संस्था व मिनर्वा परिवार ने अनूठी पहल की है। इसके तहत स्थानीय लोगों के सहयोग से उपमंडल के श्मशानघाटों में पीपल का पौधा रोपा जाएगा तथा इसके संरक्षण का जिम्मा भी उठाया जाएगा। संस्था ने इसका आगाज कर दिया है। अभियान के तहत संस्था के पदाधिकारियों व मिनर्वा परिवार ने लोगों के सहयोग से सतलुज नदी किनारे रपैड (औहर) श्मशानघाट परिसर में पीपल का पौधा रोपा। अहम बात यह है कि लगाए गए पीपल के पौधे के संरक्षण का जिम्मा स्थानीय लोगों ने संभाला है। यही नहीं श्मशानघाट परिसर में बिल व आंवला सहित अन्य प्लांट रोपने का भी प्लान बनाया है। इससे जहां श्मशानघाट परिसर के चारों ओर हरियाली छाए रहेगी, वहीं लोगों को बैठने के लिए छाया मिलेगी। सतलुज नदी के किनारे बने रपैड श्मशानघाट में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर काफी इलाके के लोग अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, यहां पर बड़े पेड़ न होने के कारण गर्मियों के मौसम में लोगों को कड़ी धूप में बैठना पड़ता है। इससे लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। लोगों को परेशानी से निजात दिलाने तथा घुमारवीं उपमंडल को ग्रीन करने के संकल्प को उतरी क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं संस्था व मिनर्वा परिवार ने श्मशानघाट परिसर में पीपल का पौधा रोपकर इसका आगाज कर दिया है। अब इसके बाद यहां पर अन्य वैरायटियों के पौधे भी रोपे जाएंगे। बताते चलें कि क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं ने उपमंडल घुमारवीं के श्मशानघाटों में पीपल का पौधा लगाने का बीड़ा उठाया है। संस्था ने इसका आगाज कुछ दिन पहले घुमारवीं के श्मशानघाट परिसर में पीपल का पौधा रोपकर कर दिया है। इसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने मिनर्वा परिवार के साथ लेकर स्थानीय लोगों की सहायता से रपैड श्मशानघाट परिसर में पीपल का पौधा रोपा। पौधरोपण अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने चिंता जताई कि प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में पौधारोपण करने के बावजूद पौधों की तादात में व्यापक वृद्धि नहीं होती। अभियान के तहत पौधों को रोपित करने के साथ इनका संरक्षण करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा ने कहा कि संस्था ने पहले लोगों, नगर परिषद व प्रशासन के सहयोग से घुमारवीं शहर को क्लीन किया। इस मौके पर मौजूद मिनर्वा स्कूल के प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समुची मानव जाति का सामुहिक दायित्व है। इसके संरक्षण के लिए वर्तमान में अगर प्रभावी पग नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढि़यों को शुद्ध वायु और स्वच्छ जल से वंचित रहना पड़ेगा। इस मौके पर श्याम लाल शर्मा, प्रवेश चंदेल, अभिषेक चंदेल व संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं, अध्यक्ष, क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं श्याम लाल शर्मा ने कहा कि क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं संस्था श्मशानघाटों को हरा-भरा रखने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से पीपल का पौधा रोपेगी। इसका संरक्षण भी किया जाएगा। संस्था ने शहर को क्लीन करने के बाद अब घुमारवीं को ग्रीन करने का संकल्प लिया है। अभियान चलाकर पहले चरण में श्मशानघाटों में पीपल का पौधा रोपा जाएगा।