चंडीगढ़ नगर निगम ने सड़कों से हटाया अतिक्रमण

चंडीगढ़  –चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर में नाजायज कब्जों को लेकर बड़ी करवाई करते हुए कब्जा धारियों के चालान काट कर चार ट्रक का लोड समान जब्त किया।  नगर निगम के इंफोसर्मेंट विंग के इंस्पेक्टर सुनीत दत्त ने बताया कि शहर में रेहड़ी फड़ी वाले अपना समान रात को फड़ी लगाने वाले स्थान पर ही तिरपाल आदि से ढ़क-बांध कर छोड़ जाते हैं। नगर निगम कमिश्नर कमल किशोर यादव के निर्देशों से उनसे विंग ने सेक्टर 19 की मार्किट में एक अभियान चला कर वहां पर दुकानों के आगे, पार्किंगों, फुटपाथों पर रखा गया सामान जब्त किया। निगम ने चालीस लोगों के चालान काट कर उनकी ओर से सरकारी जमीन पर कब्जा करके रखा सामान जब्त किया है। निगम के इंर्फोसरमेंट इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई होगी।