चंडीगढ़-लुधियाना में होगा रोड शो

By: Jul 24th, 2019 12:02 am

उद्योग मंत्री बोले, अब तक हुए एमओयू की हो रही मॉनिटरिंग

शिमला —प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए जयराम सरकार अब चंडीगढ़ और लुधियाना में भी रोड शो करेगी। हालांकि अभी रोड शो की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन यह अगस्त के प्रथम सप्ताह में संभव है।  मंगलवार का मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पहली बार ऐसा दिखाया जो आज से पहले कभी हुआ भी नहीं। औद्योगिक निवेश के लिए विदेशों में सफलतापूर्वक रोड शो किया गया। प्रदेश सरकार ने 23 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू की हर दिन संबंधित विभागों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने निवेशकों के लिए जमीन भी पोर्टल पर डाल दी है। आने वाले दिनों में चंडीगढ़ और लुधियाना में भी रोड शो का आयोजन किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस कार्यकाल को भूल चुके हैं। कांग्रेस कार्यकाल में जो भी इन्वेस्टर मीट हुई थी, वह सिर्फ घूमने-फिरने के लिए हुई थी।

पांच से 20 रुपए बढ़े सीमेंट के दाम

उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सीमेंट की दरों में कोई ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है। अन्य राज्यों की भांति केवल पांच से 20 रुपए बढ़े हैं। शिमला, चंबा, कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा में सीमेंट की दरों में पांच से 20 रुपए का अंतर है, जबकि पंजाब में यह अंतर पांच से 15 रुपए तक है। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई, 2019 को प्राप्त की गई रिपोर्ट के अनुसार, शिमला में एसीसी, अंबुजा, अल्ट्राटेक और सीसीआई सीमेंट सीमेंट की दरों में तीन से पांच रुपए की कमी आई है। चंबा सीमेंट के दाम 15 से 20 रुपए, जबकि कांगड़ा में चार से पांच रुपए बढ़े हैं। कुल्लू  में सीमेंट की दरों में नौ से 15 और ऊना में आठ से 12 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। परवाणू में 20 से 25 रुपए और मैहतपुर में पांच से 15 रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि डमटाल में अंबुजा में पांच रुपए की गिरावट आई है। हमीरपुर पांच से 10 रुपए की वृद्धि हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App