चंदैश में छात्राें ने किया चक्का जाम

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

सरकाघाट—मंडी से संधोल वाया दुर्गापुर-चंदैश रूट पर चलने वाली बस को कालेज व आईटीआई के विद्यार्थियों ने चंदैश में रोक दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन कर अन्य बस की व्यवस्था करने की मांग उठाई। इनका आरोप था कि पिछले एक माह से चालक गाड़ी को यहां रोकता ही नहीं है, जिस कारण कर्मचारी, स्कूली, कॉलेज व आईटीआई के छात्र अपने संस्थान तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। यहां के लोग पथ परिवहन निगम की बसों पर निर्भर रहते हैं, अगर ये बसंे न रोकी जाएं तो इन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गाहर पंचायत के प्रधान कुलदीप शर्मा, उपप्रधान उदय सिंह, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार, राहुल शर्मा, गौरव परमार, आदर्श कुमार, पल्लवी, रवीना, आकांक्षा, शबनम, भारती, पारुल, ईशा, उमा, मीनाक्षी, विशाल, गोल्डी, शुभम, अतुल दीक्षित, नवीन आदि ने पथ परिवहन निगम सरकाघाट के रीजनल मैनेजर से मांग की है कि सुबह पौने आठ बजे चंदैश से सरकाघाट के लिए अतिरिक्त नियमित बस सेवा शुरू की जाए, ताकि लोग समय पर अपने गंतव्य की ओर जा सकंे। उधर क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्टाफ की कमी है, फिर भी लोगों की बस संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंदेश के लिए बस भेज दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App