चंबा में कोटपा एक्ट के 310 चालान

By: Jul 4th, 2019 12:02 am

एसपी ने मीटिंग में किया खुलासा, पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं

चंबा –पुलिस लाइन चंबा में बुधवार को जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने की। बैठक के दौरान जिला व सीमांत क्षेत्र मंे कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। एसपी ने मौके पर ही समस्याओं के हल हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए। एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू ने समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना एवं पुलिस चौकियों के प्रभारियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरंत पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ यातायात व आबकारी इत्यदि अधिनियमों के अंतर्गत अधिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएं। जिससे जनता बिना किसी भय के कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने में सहयोग के लिए स्वयं आगे आए। एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू ने खुलासा किया कि वर्ष 2019 में जून माह तक कोटपा अधिनियम के 310 चालान, माइनिंग एक्ट के साठ चालान किए गए हैं। ट्रैफिक नियमों की पालना को लेकर छेड़े गए अभियान के तहत जिला में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत 186, ओवरलोडिंग के 34, निजी वाहनों में सवारियों को ले जाने के 120, गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करने वालों के 80 व नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने के नौ चालान किए गए। उन्होंने बैठक के दौरान विभागीय कामकाज की कार्यप्रगति पर संतोष जताया। बैठक में एएसपी रमन शर्मा, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार, डीएसपी सलूणी रामकरन राणा, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा के अलावा विभिन्न पुलिस थानों व चौकियों के प्रभारियों के अलावा कार्यालय स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App