चंबा सीमेंट प्लांट लेने फिर कोई नहीं आया

By: Jul 15th, 2019 12:02 am

शिमला —चंबा में सीमेंट प्लांट के लिए उद्योग विभाग के लगातार हो रहे प्रयास भी विफल साबित हुए हैं। तीन दफा इसके लिए टेंडर किए गए और बार-बार शर्तों में राहत प्रदान की गई, लेकिन कोई भी सीमेंट कंपनी इसके लिए रुझान नहीं दिखा रही है। एक भी कंपनी आगे नहीं आई है, जबकि इन कंपनियों के साथ अधिकारियों ने कई बार चर्चा कर ली है।  सूत्रों के अनुसार अब सीमेंट प्लांट के लिए फिलहाल विभाग कोई प्रयास नहीं करेगा। उसने निर्णय लिया है कि जब तक मार्केट में संतुलन नहीं आ जाता, तब तक आगे प्रयास नहीं होंगे, क्योंकि सीमेंट कंपनियों का ही कहना है कि मार्किट ठीक नहीं चल रही है। ऐसे में अब अधिकारी फिलहाल प्रयास नहीं करेंगे। वर्तमान स्थिति में कहा जाए कि चंबा में सीमेंट प्लांट नहीं लगेगा, तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि सीमेंट कंपनियों ने यहां पर निवेश करने से साफ तौर पर इन्कार कर दिया है। सरकार ने उनके कहने पर यहां कई तरह की दूसरी सुविधाएं देने और शर्तों में भी राहत प्रदान करने के लिए कहा, जिस पर तीन दफा टेंडर हो चुके हैं।  हिमाचल ही नहीं, बल्कि इस टेंडर में बाहरी कंपनियों को भी बुलाया गया था, जो कि हिमाचल में नहीं हैं, परंतु दूसरे प्रदेशों में मौजूद दूसरी सीमेंट कंपनियां भी यहां आने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निवेश लाने के लिए दूसरे राज्यों और विदेशों में जा रहे हैं लिहाजा अभी वह इस मामले में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री के लौटने के बाद इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी, लेकिन अब जितनी शर्तों में सरकार राहत दे चुकी है, उससे ज्यादा राहत नहीं दी जा सकती। इसलिए अभी उम्मीद नहीं की जा सकती कि कोई कंपनी सीमेंट में निवेश के लिए तैयार होगी।

महंगे सीमेंट पर आपत्ति

हिमाचल में सीमेंट महंगा मिल रहा है, जिसे लेकर पहले ही यहां के लोग आपत्ति जता चुके हैं। कई बार मुद्दा बनने के बाद भी यह सुलझ नहीं रहा है। यहां पर ट्रांसपोर्टेशन महंगी पड़ती है और एक यह भी बड़ा कारण है कि कोई कंपनी यहां नया निवेश करने को तैयार नहीं है। प्रदेश में सीमेंट कंपनियों का विरोध भी काफी ज्यादा है, जिस वजह से अलसिंडी व सुंदरनगर में नए सीमेंट प्लांट स्थापित नहीं हो सके हैं। जो प्लांट प्रस्तावित हैं उनमें चौपाल के गुम्मा व बसंतपुर के अलावा व्हाइट सीमेंट का एक प्रस्ताव सिरमौर का लंबित है, जिन पर अभी काम चल रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App