चपरासी के सहारे पीएचसी लालसा

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—उपमंडल रामपुर का प्राईमरी हैल्थ सेंटर लालसा स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। यहां पर बीते एक वर्ष से चिकित्सक की तैनाती नही हो पाई है। इसके अलावा फ ीमेल हेल्थ वर्कर, स्टाफ  नर्स, क्लर्क, लैब टेक्नीशियन, ड्राइवर, फ ार्मासिस्ट और सफाई कर्मचारी का पद भी लंबे समय से रिक्त चल रहा है। पीएचसी में फिलहाल केवल एक चपरासी ही तैनात है। जिससे लोगों को छोटी सी बिमारी के लिए भी 30 किलोमीटर दूर रामपुर स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी पहुंचना पड़ रहा है। इस प्राथमिक केंद्र से यहां की चार पंचायतों के ग्रामीण लाभान्वित होते है। चिकित्सक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दो टूक कहा कि यदि जुलाई माह में पीएचसी में चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को घेराव किया जाएगा। लालसा पंचायत उप प्रधान तुला राम शर्मा सहित चंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, विमल, नरेश भारती शर्मा, जयंती, सुनीता, ईश्वर कांत, राजेश आदि ने कहा कि पीएचसी लालसा एक चपरासी के सहारे चल रही है और चिकित्सक का पद करीब एक साल खाली चल रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों मंे भी खासा रोष है। स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट का पद तो वर्ष 2006 से ही खाली चल रहा है। लोगों का कहना है कि जब से यहां से चिकित्सक का तबादला हुआ है तक से अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेपुटेशन पर भी चिकित्सक को नहीं भेजा और छोटी सी छोटी बीमारी का इलाज करवाने के लिए ग्रामीणों को तीस किलोमीटर दूर महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी आने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसमें भी ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। जिन लोगांे के पास अपने वाहन है वे तो जैसे तैसे कर मरीज को खनेरी पहुचा देते हैं लेकिन जिनके पास वाहन नहीं उन्हें बसों का इंतजार करना पड़ता है या फिर किसी निजी वाहन को किराए पर लेकर अस्पताल पहुचना पड़ रहा है। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश सरकार के ग्रामीणों क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और ग्रामीणों गांव में पीएचसी केंद्र होते हुए भी दूर मंहगा ईलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जुलाई माह में भी लालसा में चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई तो ग्रामीणों को लामबंध कर रामपुर स्वास्थ्य विभाग का घेराव किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App