चार करोड़ से बना अंधेरी पुल

कालाअंब की पांच पंचायतों के लोगों को बरसात में नहीं होगी कोई परेशानी, डा. बिंदल ने किया लोकार्पण

नाहन-नाहन निर्वाचन क्षेत्र की पालियों-अंधेरी सड़क के रूण खड्ड पर चार करोड़ की लागत से निर्मित पुल का बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा लोकार्पण किया गया, जिसके बनने से इस क्षेत्र की पांच पंचायतों बर्मापापड़ी, कौलावालाभूड़, त्रिलोकपुर, कालाअंब और पालियों के लोगों को वर्ष भर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए डा. बिंदल ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है, जबकि अतीत में विशेषकर बरसात के मौसम में रूण खड्ड में बाढ़ आने से लोगों को आने-जाने की बहुत कठिनाई होती थी। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण विधायक प्राथमिकता के तहत किया गया है, जिसके लिए नाबार्ड से चार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी और इस पुल का निर्माण कार्य रिकार्ड समय में पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि साढ़े सात करोड़ की लागत से मझाड़ा पुल का निर्माण प्रगति पर है जिसका आगामी अक्तूबर माह में लोकार्पण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन पुलों के कार्य में तेजी लाएं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान व बलबीर सिंह ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रधान शकुंतला देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पुल समर्पित करने के लिए डा. बिंदल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंघल, अधिशाषी अभियंता लोनिवि अनिल शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत राकेश कपूर, सहायक अभियंता लोनिवि डीएस राणा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।