चिंतपूर्णी मेले को ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

चिंतपूर्णी—चिंतपूर्णी में शुरू होने जा रहे श्रावण अष्टमी मेलों को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार कर लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि होशियारपुर से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में गगरेट-मुबारिकपुर रोड को वन-वे करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले श्रद्धालु गगरेट से मुबारिकपुर और यहां से चिंतपूर्णी जा सकेंगे, लेकिन वापसी के समय श्रद्धालुओं को मुबारिकपुर से अंब और झलेड़ा होते हुए पंडोगा की तरफ भेजा जाएगा, ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि रूटीन बसों व आम लोगों को मुबारिकपुर से गगरेट की तरफ जाने से नहीं रोका जाएगा। एसपी ने कहा कि दौलतपुर चौक व तलवाड़ा की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मशाला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली लंबी दूरी की बसों को वाया नैहरपुखर, कलोहा, नैहरियां व अंब होते हुए भेजा जाएगा, साथ ही चंडीगढ़ से धर्मशाला जाने वाले लंबी दूरी की बसों को भी इसी रूट से भेजा जाएगा। इससे भरवाईं में लगने वाले जाम से बचा जा सकेगा और आम लोगों को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों जैसे कि ट्रक व बसों को भरवाईं चौक से मंदिर रोड पर जाने की इजाजत नहीं होगी और इन गाडि़यों को समनोली बाईपास की तरफ मोड़ा जाएगा, जहां पर उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। दिवाकर शर्मा ने सभी से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की, ताकि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

मंदिर परिसर के लिए भी बना ट्रैफिक प्लान

पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के दोपहिया व चार पहिया वाहनों को भरवाईं चौक से मंदिर की तरफ जाने की अनुमति रहेगी और उनको चिंतपूर्णी बस स्टैंड व ट्रस्ट की एडीबी बिल्डिंग के पास पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। एसपी ने बताया कि वापस जाने के लिए पार्किंग में खड़े वाहनों को भरवाईं चौक नहीं जाने दिया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App