चुवाड़ी में ‘भूकंप’ से  बचाए 425 छात्र

By: Jul 12th, 2019 12:10 am

बचाव में जुटे वाहनों के सायरनों से चुवाड़ी में हर कोई हैरान 

चुवाड़ी—गुरूवार की सुबह आए तेज भूकंप से मुख्यालय में प्रशासन की मुस्तैदी से 425 छात्रों की जान बचा ली गई है। सायरन की अवाज में राहत बचाव वाहनों का तेज गति से सड़कों पर दौड़ता देख हर कोई हैरान दिखा। भूकंप का भारी असर राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी, प्रियदर्शनी बीएड कालेज व चुवाड़ी बस स्टैंड पर हुआ। भूकंप से  महाविद्यालय में  तीन मृतक, पांच  गंभीर रूप से घायलए व नौ अशिंक तौर से घायल हुए बसस्टैंड पर मृतक दो, नौ गंभीर रूप से घायल व छह अशिंक तौर से घायल हुए। बीएड कालेज में पांच मृतक, चार गंभीर व छह अशिंक रूप से घायलों को  चुवाड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया और गंभीर रूप से घायलों को टांडा रैफर किया गया, वहीं प्रशासन द्वारा घायलों को जूस पिलाया गया। साथ ही  राहत राशि भी बांटी गई, लेकिन यह मौका चुवाड़ी  चौगान में गुरुवार को प्रशासन द्वारा  उपमंडल स्तरीय  मेगा मॉक ड्रिल  की रिहर्सल का। इस दौरान  विभिन्न विभाग  आपसी तालमेल से आपदा-प्रबधन बचाव  व राहत शिविर लगाकर  अतिशीघ्र बचाव कार्यों में जुटे रहे। इस मौके पर   नायब तहसीलदार विपन  कुमार, उपमडलीय  आफिस कानूनगो  परवेश शांडिल्य, सुपरिडेंट अशोक  ठाकुर, तीस   स्वयंसेवी, फील्ड कानूनगो तहसील कालू राम,  तहसील आफिस कानूनगो रजिंद, फोरेस्ट डिप्टी रेंजर सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य विभागों के  कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App