चूड़धार में ठहर पाएंगे तीन हजार श्रद्धालु

शिमला—शिरगुल महादेव के पावन स्थल चूड़धार  में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द यहां पर ठहरने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। इसपर यहां लगातार काम चल रहा है और एके-दो सप्ताह में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था हो जाएगी। जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी इस इंतजाम में लगे हैं। वर्तमान में यहां पर जिला प्रशासन द्वारा 600 श्रद्धालुआंे को ठहराने की व्यवस्था है लेकिन इन दिनों  4 से 5 हजार के करीब रोजाना श्रद्धालुओं   चूड़धार में बाबा के दर्शनांे को आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के चलते यहां उनके ठहरने की माकूल व्यवस्था नहीं हो पा रही है लेकिन जिला प्रशासन यहां पर लोहे के शैड बनवा रहा है जिससे यहां पर करीब तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था हो जाएगी। इसमें 600 की व्यवस्था पहले से ही है। जिला प्रशासन शिमला ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इसका काम पूरा कर दिया जाए। जिलाधीश शिमला  अमित कश्यप का कहना है कि एक या दो सप्ताह में यह काम पूरा हो जाएगा। काम में तेजी लाने को कहा गया है ताकि यहां आने वाले लोगों को परेशानी ना हो। यहां निजी संस्थाएं भी यात्रियों को ठहराने के लिए व्यवस्था करती है लिहाजा आने वाले दिनों में बेहतरीन व्यवस्था हो जाएगी।