चूड़धार में श्रद्धालुओं का रखवाला कौन ?

सप्तम कैलाश कहे जाने वाले शिरगुल महादेव के पावन स्थल चूड़धार मंदिर में लाखों श्रदालुओं की आस्था से प्रशासन और मंदिर प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है। एक और जहां हज़ारों श्रदालुओं को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ रही है। वहीं वीआईपी लोगों के लिए आलीशान कमरें हैं। मंदिर के चढ़ावे से वीआईपी गेस्ट हाउस तो बना दिया गया, मगर श्रदालुओं के लिए एक बड़ी सराह नहीं बन पाई। वहीं इस बारे में एसडीएम अजीत भारद्वाज का कहना है कि.इसके साथ ही जब मंदिर कमेटी प्रंबधक बाबू राम शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि.इसके साथ ही बता दें कि चूड़ेश्वर सेवा समिति नाम की एक सामाजिक संस्था और शारदा मठ आश्रम लोगों की सहूलियत के लिए ज़रूर प्रयासरत है।