चैंपियन के आते ही गूजां.. स्वागत है

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

चुवाडी—भटियात की पंचायत तारागढ के वेटलिफ्टर कल्याण सिह ने आस्ट्रेलिया के समोआ में जूनियर कामनवेल्थ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश की झोली में रजत पदक डालकर विश्व में प्रदेश का नाम रोशन किया। शुक्रवार को अपने बेस केंप पटियाला से 19 जुलाई को पैतृक गांव तारागढु पहुंचने पर कल्याण सिंह का सांझीनाला में जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर हलके के विधायक विक्रम जरयाल विशेष तौर से मौजूद रहेंगें। कल्याण सिंह ने 96 किलो भार वर्ग में कुल 287 भार उठाकर कई देशों के खिलाडियों को पछाड़ दिया है। बता दें कि इससे पहले भी कल्याण सिंह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते खेलों इंडिया गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। अब अंतरराष्टीय स्तर पर रजत पदक हासिल कर हिमाचली गबरू ने उची उड़ान भरी है। उन्होंने 287 किलो ग्राम भार में स्नैच 127 और क्लीन व जक में 160 किलो ग्राम भार उठाया है। कल्याण सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App