छक्का मारते ही रूकीं नीशम के कोच की सांसें

By: Jul 19th, 2019 12:06 am

वेलिंगटन – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे मौके आते हैं, जब मुकाबले दर्शकों की सांस रोक देने वाले रोमांच तक पहुंच जाते हैं। ऐसे ही विश्वकप-2019 का फाइनल भी रहा, जिसके सुपर ओवर ने असल में ही न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम के पूर्व कोच की सांसे थाम दी। नीशम के हाई स्कूल कोच डेविड जेम्स गार्डन भी करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की तरह विश्वकप फाइनल के दौरान रोमांचक सुपर ओवर को देख रहे थे। लंदन के लार्ड्स मैदान पर हुए इस मैच के सुपर ओवर में कीवी खिलाड़ी नीशम ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया, लेकिन अंततः इंग्लैंड चैंपियन बना। हालांकि इस मैच के रोमांच की पराकाष्ठा को कीवी खिलाड़ी के कोच संभाल नहीं सके और उनका निधन हो गया। ऑकलैंड के निवासी गार्डन की बेटी लियोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिस समय सुपर ओवर में नीशम ने दूसरी गेंद पर छक्का मारा, उनके पिता ने आखिरी बार सांस ली। लियोनी ने बताया, मेरे हिसाब से जिस समय नीशम ने सुपर ओवर में छक्का मारा था, उसी दौरान मेरे पिता ने आखिरी बार सांस ली।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App