छोटीकाशी पहुंची बाइक रैली

By: Jul 16th, 2019 12:10 am

शहीदों की याद में 13 जम्मू एंड कश्मीर रायफल्स ने किया है आयोजन

 मंडी —कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को मंडी का ऐतिहासिक सेरी मंच भारत माता की जय के नारों से गंूज उठा। 13 जम्मू एंड कश्मीर रायफल बटालियन की ओर से निकाली गई वीर नारी सम्मान सद्भावना बाइक रैली सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पहुंची। जहां पर हिमाचल डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन, पूर्व सैनिकों, 2 एचपी एनसीसी बटालियन सहित एनसीसी कैडेट्स ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे मेजर ऋ त्विक सहित उनकी टीम ने 13 जैक राइयल के कारगिल युद्ध में शहादत पाने वाले रणबांकुरों के परिजनों से मिलकर वीर नारियों को सम्मानित किया। इनमें कारगिल शहीद हवलदार किशन चंद की पत्नी धनी देवी व जोगिंद्रनगर सिपाही पूर्ण चंद की पत्नी बिमला देवी सहित डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। हिमाचल डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बाइक रैली में आए सैनिकों को  बैजिज लगाकर व तिरंगे झंडे देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 13 जम्मू और कश्मीर रायफल के जवानों को हिमाचल डिफेंस वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई गई राखियां भी भेंट कीं। एसोसिएशन की अध्यक्ष आशा ठाकुर ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 13 जम्मू और कश्मीर रायफल्स की द्रास जा रही बाइक रैली के जवानों की बहादूरी, हिम्मत व मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मेजर ऋत्विक ने बताया कि कारगिल युद्ध को हुए 20 वर्ष हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में 13 जम्मू और कश्मीर रायफल्स ने कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर बाइक रैली अभियान शुरू किया है। यह बाइक रैली भारत के आखिरी गांव माना पास से छह जुलाई, 2019 को शुरू की गई है, जो कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई, 2019 को द्रास युद्ध स्मारक पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य शहीदों को याद करना, विजय उत्सव मनाना और आने वाली पीढि़यों को भविष्य की चुनौतियों के प्रति प्रतिज्ञाबद्ध करना है। यह बाइक रैली रास्ते में देहरादून आईएमए में जीसीएस और चंडीगढ़ डीएवी कालेज में एनसीसी कैडेट्स से मिली और उन्हें शहीद कैप्टन बिक्रम वत्रा परमवीर चक्र मरणोपरांत व सूबेदार संजय कुमार परमवीर चक्र की वीरता का प्रदर्शन चलचित्रों के माध्यम से दिया गया। सूबेदार श्याम सिंह ने बताया कि इस अभियान में कारगिल को समर्पित रैली में मेजर ऋ त्विक और उनके टीम सदस्य हवलदार सोहन सिंह, महेश शर्मा, प्रदीप, विजय, सतपाल, नायक प्रदीप, अजय, बलविंद्र, मनजीत, रविंद्र चौधरी, हतीश, गोविंद पठानिया, राजेश, गगन, चंद्रेश राघव, लोकेश, शिवम, मनवीर और राइडर कोच समीर खान शामिल रहे। समारोह में कर्नल वीके तपवाल, कर्नल हितेश वैद्य, कै हेतराम शर्मा, कै. राजेश्वर सिंह, कै. लाल सिंह चंदेल, ऑननेरी ले. उपेंद्र सिंह चंदेल, सूबेदार खेम सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक व वीर नारियां उपस्थित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App