जनता के सपनों को पूरा करेगा बजट

By: Jul 12th, 2019 1:32 pm

नई  दिल्ली –  राज्यसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट 2019-20 के आम बजट को जनता के सपनों को पूरा करने वाला करार दिया जबकि विपक्ष ने सरकार को वास्तविक धरातल पर उतरने की सलाह दी। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवायें और केंद्रीय बजट पर जारी चर्चा शुरू करने की घोषणा की।  बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के विजय गोयल ने कहा कि 50 खरब डालर की अर्थव्यवस्था का सपना पूरा होगा। बजट में इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सरकार का पूरा ध्यान गांव, गरीब और किसान पर है जिसका उल्लेख बजट में किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट सबके लिए है और इसमें सबका ध्यान रखा गया है। कांग्रेस की वानसुक सियेम ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है जिसका जनता पर बुरा असर होगा और महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकसित करने की जरूरत है। सड़कों, रेलमार्गों और हवाई अड्डों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना हाेगा1 क्षेत्र में अलग-थलग पड़ने की धारणा बढ़ती जा रही है। इससे निपटने के लिए भारी निवेश की जरूरत होगी। सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App