जनमंच… मौके पर निपटाईं जनसमस्याएं

By: Jul 8th, 2019 12:10 am

 निरमंड में कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय, काजा में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

आनी—कुल्लू जिला के निरमंड विकास खंड में आयोजित किया गया 12वां जनमंच जिला की दूरदराज 12 ग्राम पंचायतों के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है। इन पंचायतों के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, लेकिन प्रदेश सरकार के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच में इन लोगों की अधिकांश समस्याओं की सुनवाई कृषि, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में की और लोगों को मौके पर ही इनका संतोषजनक समाधान दिया। रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक फ्लैगशिप तथा महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए देश के अन्य राज्य भी इस प्रकार के कार्यक्रम को अपनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच की विशेषता है कि जनता सीधे-सीधे सरकार के साथ संवाद करती है। कृषि मंत्री ने अधिकारियांे से कहा कि वे जनमंच की भावना को समझें और आम लोगों की समस्याओं को तुरंत दूर करने का प्रयास करें। प्री-जनमंच कार्यक्रमों के दौरान फील्ड में जाकर जनसमस्याओं का समाधान करें।

145 जनशिकायतों की हुई सुनवाई

जनमंच के दौरान निरमंड विकास खंड की 12 ग्राम पंचायतों निरमंड, त्वार, निशानी, भालसी, बाहवा, गडेज, बाड़ी, पोषणा, तुनन, कुशवा, खरगा और सरगा की कुल 115 जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। ये सभी जनसमस्याएं जनमंच से पहले ही ई-समाधान से प्राप्त हुई थीं। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अन्य जनशिकायतों का अतिशीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लोगों ने मौके पर लगभग 30 जनसमस्याएं कृषि मंत्री के समक्ष रखीं, जिनमें से अधिकांश का समाधान उन्होंने मौके पर ही कर दिया और कुछ शिकायतों को निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App