जल्द बिजली बिल जमा करवाओ

By: Jul 13th, 2019 12:05 am

नालागढ़—विद्युत विभाग नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए विभाग ने कड़ा रवैया अपना लिया है और ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट जारी करके उन्हें नोटिस थमाए जा रहे हंै। नोटिस के बावजूद भी यदि उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किए, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत यह उपभोक्ता नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के शामिल हैं, जिनसे विभाग ने 56 लाख 50 हजार 55 रुपए की राशि वसूलनी है, जिसके तहत 1456 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हंै। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए यह कार्रवाई करनी आरंभ कर दी है। इसके तहत विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने ऐसे उपभोक्ताओं को सूचीबद्ध करके नोटिस थमाने शुरू कर दिए हंै। बताया जाता है कि इन उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग ने 1000 से 50,000 रुपए के बिलों की अदायगी लेनी है, इसलिए अब विभाग पहले नोटिस और फिर इनके कनेक्शन काटेगा, जिससे इन उपभोक्ताओं को जहां अंधेरे में रहने को बाध्य होना पड़ेगा, वहीं अब इन्हें रि-कनेक्शन फीस भी अदा करनी पड़ेगी और तब जाकर बिजली कनेक्शन दोबारा लगेगा। बता दें कि विद्युत विभाग नालागढ़ के अंतर्गत सब डिवीजन नालागढ़-एक और दो आते हंै, जिसके तहत 42 हजार विद्युत उपभोक्ता है, जिनमें 37 हजार घरेलू और पांच हजार कर्मशियल हैं। इसके अलावा कृषि व उद्योग विभाग के तहत 2000 बिजली के कनेक्शन है। कमर्शियल उपभोक्ताओं में दुकानदार व अन्य कारोबारी शामिल है। नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली में करीब 10 हजार  घरेलू उपभोक्ता है, जिनमें से 1456 उपभोक्ताओं की सूची जारी की गई है। बताया जाता है कि एक बार जब कनेक्शन कट जाता है तो उपभोक्ता को बिजली के लिए बिल की अदायगी तो करनी ही पड़ती है, लेकिन साथ ही उसे रि-कनेक्शन फीस भी भरनी पड़ती है। विद्युत विभाग नालागढ़ के एसडीओ विनीत कौशल ने कहा कि विभाग ने बिजली बिल की 56 लाख 50 हजार 55 रुपए की बकाया राशि को वसूलने के लिए 1456 उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के नोटिस जारी कर दिए है और नोटिस के बावजूद भी यदि बिल जमा नहीं होता है तो उस संबंधित उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि समय पर बिजली बिल जमा करवाएं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App