जवाली में शहीद सुरेंद्र सिंह को नमन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दी श्रद्धांजलि, कंकरीट युक्त पक्के रास्ते की भी सौगात

जवाली -शहीद सुरेंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में  शनिवार को कारगिल युद्ध के  हीरो सुरेंद्र सिंह 20वीं बरसी श्रद्धापूर्वक  मनाई गई। इस मौके  पर शहीद सुरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी  वीना देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा ने  शहीद सुरेंद्र सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ-साथ संस्थान के लिए नवनिर्मित संपर्क मार्ग का उद्घाटन वीना देवी के कर कमलों से करवाया गया । इससे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 272 प्रशिक्षणार्थियों के अलावा संस्थान के कर्मचारियों को कंकरीट युक्त पक्का रास्ता उपलब्ध हो सका । इस अवसर पर आईएमसी चेयरमैन , सदस्य व संस्थान के कर्मचारियों द्वारा संस्थान में पौधारोपण भी किया गया ।  इससे पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग मिलेगा । इस अवसर पर कारगिल युद्ध के पीडि़त विजय कुमार जो कि मौजूदा समय में इस संस्थान के कर्मचारी हैं  को  भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन राकेश कुमार नेे संस्थान के होनहारों को सम्मानित किया। इस मौके पर आईएमसी चेयरमैन राकेश कुमार, सदस्य  वीरेंद्र गुलेरिया, अशोक कुमार बाबूराम प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धमेटा  , मां सरस्वती निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वरोह, प्रयास निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भनेई के  अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।