जांच कमेटी ने झंझीड़ी हादसे की सील्ड रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपी

By: Jul 18th, 2019 12:01 am

शिमला – शिमला के झंझीडी में हुए बस हादसे की जांच के लिए हाईकोर्ट के आदेशानुसार गठित कमेटी ने अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट सील्ड कवर में कोर्ट को सौंपी। मामले के दौरान कमेटी सदस्य सतीश सागर की ओर से कोर्ट यह रिपोर्ट दी गई। मामला न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए लगा था। खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में विस्तृत आदेश पारित किए हैं। इसलिए इस मामले को उसी खंडपीठ के समक्ष लाया जाना उचित होगा। ज्ञात रहे कि शिमला के झंझीडी में हुए बस हादसे की जांच व ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने  के लिए सुझाव हेतु 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कोर्ट ने कमेटी से दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का आग्रह भी किया था। कोर्ट द्वारा गठित कमेटी में काउंसिल ऑफ इंडियन रोड कांग्रेस के सदस्य जसवंत सिंह, हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता व लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता सतीश सागर को सदस्य नियुक्त किया गया है। मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमनियन व न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान उपरोक्त आदेश पारित किए थे। गौरतलब है कि पहली जुलाई 2019 को खलीनी के साथ झंझीडी नामक स्थान पर एचआरटीसी की स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।  मामले पर सुनवाई 24 जुलाई को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App