जिभी वैली टूरिज्म डिवेलपमेंट एसोसिएशन रोपेगी 200 पौधे

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

बंजार—जिभी वैली टूरिज्म डिवेलपमेंट एसोसिएशन का जनरल हाउस जिभी में हुआ। जनरल हाउस की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान भगवान सिंह राणा ने की। इस दौरान वर्ष 2018-19 के सर्वश्रेष्ठ सदस्य के रूप में गिरधारी लाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित  किया गया। एसोसिएशन के सचिव ललित कुमार ने बताया कि पर्यटन व्यवसासियों के बीच में पर्यटन की समझ पैदा करने के बारे में विचार-विमर्श के साथ पर्यावरण को पहुंचने वाले नुकसान तथा उनके दूरगामी दुष्प्रभावों के बारे में चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे । बिजी वादली में वन विहार तथा एसोसिएशन के आपदा प्रबंधन समूह को प्रशासन की ओर पहचान पत्र जारी करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।  बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए टैक्सी सर्विस उचित दामों के साथ-साथ साइन बोर्ड का होना अति आवश्यक है।  वहीं, एसोसिएशन ने प्रति वर्ष 200 पौधों के रोपण का संकल्प लिया। वहीं नए सदस्यों की सदस्यता मंजूरी पर विचार विर्मश किया गया। इस दौरान बलदेव शर्मा, संदीप कंवर, किशन चौहान, सुरेंद्र चौहान, हंसराज, साकेत, रोशन , मोंटू, पदम, ऐलू राम, तरुण चौहान आदि सदस्य मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App