जूस पिला तुड़वाया आमरण अनशन

मंडी—अंशकालीन जलवाहक एवं जलवाहक कम सेवादार संघ ने  बुधवार को आमरण अनशन एसडीएम सदर सनी शर्मा ने जूस पिलाकर तुड़वा दिया है। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्त  मांगों को सीएम के समक्ष रखा जाएगा। इसके लिए जल्द ही सीएम से मिलने के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। एसडीएस ने आमरण अनशन पर बैठे समस्त कर्मचारियों को जूस पिलाया। इससे पहले बुधवार को अनशन पर बैठे जलवाहकों का हाल चाल पूछने के लिए परिजन भी पहुंच गए। वहीं मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठे छह जलवाहकों की तबीयत भी खराब हो गई थी, जिन्हें एबुंलेंस-108 से  मंडी  अस्पताल भर्ती पहुंचाया गया था। इसके अलावा बुधवार को जलवाहकों ने कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च सेरी चानणी से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक निकाला गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ  नारेबाजी भी की।  संघ के जिला अध्यक्ष भुट्टो राम व महासचिव जय कुमार ने बताया कि जलवाहक पहले एक हफ्ते तक मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर थे। उन्होंने सरकार को 14 जुलाई तक मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन मांगें पूरी न होने पर उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। क्रमिक अनशन व आमरण अनशन को मिलाकर उनका आंदोलन दसवें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया।  उन्होंने बताया कि एसडीएम से समस्त मांगों को सीएम के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है, जिसके चलते संघ ने आमरण अनशन को समाप्त कर दिया है।