झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

हमीरपुर—एक तरफ जहां सूर्य देव रविवार सुबह से आग उगल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बिजली कट के चलते लोगों को  चिपचिपी गर्मी से परेशान होना पड़ा। घरों के कमरे आग की तरह तप रहे थे। पसीने से हाल बेहाल लोग कमरों से बाहर निकलकर छाया की तलाश में भटकते रहे। कोई मकानों को बाहर से लगी पौढि़यों पर स्पॉट हुआ, तो कई वृक्षों की छाया में बैठे थे। तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो गया था। इसके बाद शाम करीब तीन बचे अचानक आसमान काले बादलों से घिर गया और झमाझम बारिश ने लोगों से गर्मी से राहत प्रदान की। मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद बिजली बोर्ड ने भी चार बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। बता दें रविवार सुबह से ही हमीरपुर में मौसम बिलकुल साफ था। सूर्य देव ने सुबह आठ बजे से ही अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोपहर तक तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो गई। ऊपर से बिजली बोर्ड के कट ने लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल कर दिया। एयर कंडीशनर से लेकर पंखेे सब शोपीस बने हुए थे। लोग छाया की तलाश में भटकते नजर आए। आखिकर इंद्र देव ने लोगों की सुनी और शाम चार बजे हमीरपुर शहर में बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद मौसम ठंडा हुआ। बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। हमीरपुर शहर के साथ ही टौणीदेवी क्षेत्र में रविवार शाम के समय बारिश हुई है।