टांडा में डाक्टर की पढ़ाई करेगा आर्यन

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

 देहरा गोपीपुर—श्रीमती इंदिरा गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक होनहार का चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है। स्कूल का होनहार छात्र आर्यन सनराज अगस्त से टांडा मेडिकल कालेज कंगड़ा में शुरू होने वाले नए सत्र से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई की शुरुआत करेगा। आर्यन  सनराज ने बताया कि क्रैश कोर्स के अलावा आठ घंटों की कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें सरकारी सीट पर एमबीबीएस करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। आर्यन की प्रांरभिक शिक्षा से लेकर जमा दो की पढ़ाई इंदिरा  गांधी मेमोरियल स्कूल देहरा से हुई है। आर्यन ने अपनी  सफलता का श्रेय अपने माता-पिता संग स्कूल के प्राध्यापकों को दिया। अगस्त के पहले साप्ताह से आर्यन की टीएमसी से कक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस मौके पर स्कूल के एमडी  अशोक शर्मा ने बताया कि  1985 से 2019 तक 35 के करीब चिकित्सक हैं, जो इस स्कूल से पढ़ाई पूरी कर स्वास्थ्य महकमे में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सपना वालिया ने स्कूल के आयर्न सनराज का एमबीबीएस में सरकारी सीट मिलने पर स्कूल के शिक्षकों संग माता-पिता को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आर्यन  ने स्कूल के साथ-साथ अपने देहरा का नाम भी हिमाचल में रोशन किया है। इस मौके पर स्कूल कमेटी के सचिव गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App