टीचिंग मैथड सीख रहे 70 शिक्षक

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

मंडी—जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में वोकेशनल प्रशिक्षण (टूरिज्म ट्रेड) की दूसरे चरण की राज्य स्तरीय कार्यशाला सोमवार को शुरू हो गई। कार्यशाला का शुभारंभ समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में टूरिज्म ट्रेड के करीब 70 शिक्षक भाग ले रहे हैं। इसके अलावा आईएल एंड एफएस कंपनी से ऋषभ तथा ओरियन कंपनी से कपिल ठाकुर राज्य समन्वयक शामिल हैं। पहले दिन स्रोत व्यक्तियों ने एनएसक्यूएफ  की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला समन्वयक कविता कपूर ने बताया कि वोकेशनल प्रशिक्षण (टूरिज्म ट्रेड) की कार्यशाला तीन चरणों में आयोजित की जा रही है। दूसरे चरण की कार्यशाला में मंडी व कांगड़ा से करीब 70 शिक्षक भाग ले रहे हैं। तीसरे चरण की कार्यशाला 22-26 जुलाई से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में शिक्षकों को स्रोत व्यक्तियों द्वारा टीचिंग मैथड, वर्क टीम, हैल्थ सेफ्टी सहित अन्य टॉपिकों के बारे में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस अवसर पर डाइट मीडिया प्रभारी मीनाक्षी कपूर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App