ट्रिनिटी स्कूल में फिल्मी गानों पर मचाया धमाल

बंजार—बंजार के प्रसिद्ध कलाकेंद्र में ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बंजार ने वार्षिक समारोह का आयोजन किया। स्कूल के छात्रों ने गुरु वंदना गाकर वार्षिक समारोह का आगाज किया। इस वार्षिक समारोह के मुख्यातिथि सिविल जज बंजार अजय कुमार व विशेष अतिथि डीएफओ बंजार प्रवीण ठाकुर ने  शिरकत की। मुख्यातिथि ने कहा कि ट्रिनिटी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र व अनुशासन में उत्तरोत्तर बढ़ रहा है। इस दौरान स्कूल के अध्यापक व अभिभावक संघ के प्रधान राजंेद्र सिंह ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण डांग ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। पीटीए प्रधान ने मुख्यातिथि और अभिभावकों का स्वागत किया। डा. राज कुमार व चमन लाल वर्मा ने भी उपस्थित अतिथिआंें का स्वागत किया। वहीं, पर भारी बारिश के बीच स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। एलकेजी, यूकेजी व पहली के बच्चों ने बेहतरीन डांस करके उपस्थित दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। दूसरी कक्षा के छात्रों ने फिल्मी गानों पर  डांस करके काफी वाहवाही लूटी। इस मौके पर तीसरी से दसवीं कक्षा के छात्रों ने पंजाबी डांस, पहाड़ी डांस व क्लासिकल डांस, नाटक तथा अन्य बेेहतरीन प्रस्तुति देकरसभी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है।  इस मौके पर छात्रों ने पूरे भारत देश की संस्कृति से और स्वच्छ भारत के प्रति तथा जैविक खेती के बारे में उपस्थित दर्शकों को रू-ब-रू कराया। वहीं,  डा. राजकुमार ने हर वर्ष की भांंति इस साल भी अंकित मेमोरियल पुरस्कार  5000 रुपए और ट्राफी स्कूल में उम्दा प्रदर्शन करने वाली छात्रा पुष्पेंद्र ठाकुर को दिया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को इनाम से नवाजा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंज लाल राणा, पीटीए सलाहकार चमन लाल, डा. राज कुमार  संरक्षक सदस्य, एमडी गुरमीत सिंह, तरसेम गुप्ता  प्रीतम शर्मा, राजू शर्मा, रवि प्रकाश, प्रकाश, दीपक आदि पीटीएसदस्य तथा अन्य गणमान्य अध्यापक , अभिभावक व सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।