डंगा लगाया, पर नहीं करवाई फिलिंग

बिझड़ी-धंगोटा-उखली सड़क मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की खुली पोल

बिझड़ी—बिझड़ी-उखली वाया धंगोटा सड़क मार्ग पर लगभग चार करोड़ के करीब धनराशि खर्च कर इसकी अपग्रेडेशन का कार्य करवाया गया था, लेकिन लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी डंगों व सड़क के बीच खाली जगह की फिलिंग नहीं करवाई जा सकी है। प्राप्त जानकारी अनुसार कागजों में तो इस सड़क मार्ग का कार्य पूरा हो चुका है, परंतु धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। लगभग तीन वर्ष पूर्व पन्याली के पास 25-30 मीटर लंबे दो बडे़-बड़े डंगे स्थापित किए गए हैं।  इन डंगों का निर्माण भूमि कटाव या फिर सड़क मार्ग की संकीर्णता को देखकर किया गया होगा, ताकि इस सड़क मार्ग पर कोई बड़ा हादसा पेश न आ सके, लेकिन निर्माण के बाद उक्त ठेकेदार इसमें फिलिंग करना भूल गया है। इसके चलते उक्त स्थान पर आए दिन कोई न कोई छोटा-बड़ा हादसा पेश आता रहता है। देखने वाली बात यह है कि इन डंगों के  निर्माण कार्य को तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग को यह पता नहीं चला है कि निर्माण के बाद इसमें किसी प्रकार की फिलिंग भी होती है, ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी विभागीय कार्य प्रणाली पर प्रश्र चिन्ह उठाना शुरू कर दिए हैं। बरसात के मौसम में अगर कोई वाहन अन्य वाहन को पास देते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होता है, तो इसका जिम्मेवार कौन होगा?  इस संदर्भ में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़सर अनिल शर्मा से बातचीत हुई, तो उनका कहना था कि मामला विभाग के ध्यानार्थ में है, ठेकेदार को इस बारे पत्राचार के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। शीघ्र ही फिलिंग का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।