डर के साए में रह रहे परिवहन कर्मी

क्वार्टरों की खस्ताहालत से हर पल हादसे का डर

धर्मशाला -जिला मुख्यालय धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी डर के साए में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। शनिवार को निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के समीप बने कर्मचारियांे के क्वार्टर को नुकसान पहुंचा है। यहां पर एक क्वार्टर का छज्जा गिर गया, लेकिन इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। जर्जर हालत में पहुंच चुके क्वार्टर में रह रहे निगम के कर्मचारी इस तरह के नुकसान को देखकर डरने लगे हैं।  हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के समीप वर्ष 1980 के दशक में बने क्वार्टर खस्ताहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं। इस स्थान पर निगम कर्मचारियांे के करीब 18 से 20 क्वार्टर हैं। निगम में कार्यरत कर्मचारी इन क्वार्टरांे में अपने परिवारांे के साथ रह रहे हैं। क्वार्टरांे की मरम्मत न होने के चलते इनकी मौजूदा स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इन क्वार्टरांे की रिपेयर को लेकर भी प्रबंधन के समक्ष मामले को उठाया जाता रहा है, लेकिन अभी तक इनकी मरम्मत को लेकर कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। वहीं, शनिवार को निगम के इन क्वार्टरांे में से एक क्वार्टर का छज्जा गिरने के बाद कर्मचारियांे में भी डर का माहौल पैदा हो गया है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्डा ने बताया कि उन्हंे सूचना मिली थी कि धर्मशाला में एक क्वार्टर का छज्जा गिरा है। मौके का दौरा किया जाएगा तथा क्वार्टरांे के मरम्मत संबंधी कार्य को पूरा किया जाएगा।