डस्टबिन की आस में घुरकड़ी

By: Jul 23rd, 2019 12:02 am

 मीनाक्षी, घुरकड़ी, कांगड़ा

कचरे ने हर क्षेत्र को अपने आगोश में समेटना शुरू किया, तो गंदगी और स्वच्छता के सवालों में हमें अपना ही वजूद उलझा नजर आ रहा है। कचरे को यहां-वहां फेंकने में मसरूफ हम जब बढ़ती गंदगी की चिंता जता रहे हैं, तो आखिर में कसूरवार अपना ही जमीर हो रहा है, जो स्वच्छता की हर मुहिम को चोटिल कर रहा है। गांव घुरकड़ी वार्ड नंबर एक में हर जगह लगे कचरे के ढेर लोगों को गंदगी का एहसास करवा रहे हैं, तो ये लोगों को उनकी लापरवाही का आईना भी दिखा रहे हैं। हर क्षेत्र को नजराने के तौर पर मिले डस्टबिन्स में अगर यह क्षेत्र अपने हिस्से के डस्टबिन को तलाश रहा है, तो प्रशासन के मुआयने की निष्पक्षता भी सवालिया हुई है। पानी की किल्लत और इसकी जरूरत को नजरअंदाज कर स्थानीय लोगों ने साथ लगती मनूणी खड्ड में कचरा फेंकना जारी रखा है, तो प्रशासन को उसके दायित्वों से मुखातिब करवाने से पहले स्वयं की आंखों पर बंधी पट्टी को भी तो हटाना होगा। अतः उम्मीद है क्षेत्र की गुजारिश को समझते हुए प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का जल्द निर्वहन करेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App