डा. अभय कुमार ने दिए शिक्षा पर सुझाव

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

जल्द शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा प्रस्ताव, आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं डा. अभय कुमार

बीबीएन –अटल शिक्षा कुंज कालूझिंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अभय कुमार हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे पर आयोजित चर्चा-बैठक में शामिल हुए । यह गोलमेज बैठक सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें आईईसी यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति डा. अभय कुमार, नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रडिसन (एनबीए) के चेयरमैन डा. केके अग्रवाल, एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी (सदस्य सचिव) एपी मित्तल सहित शिक्षा, उद्योग-जगत व अन्य क्षेत्र के कई गणमान्य दिग्गजों ने हिस्सा लिया । इस एक दिवसीय चर्चा-बैठक का मुख्य उद्देश्य देश में शिक्षा को आधुनिक व और बेहतर बनाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष (चेयरमैन) डा. के कस्तूरी रंगन की अध्यक्षता में प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करना था । कई घंटे चली इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे पर अन्य विद्वानों सहित डा. अभय कुमार ने भी अपनी सिफारिशें पेश की। इन सिफारिशों को जल्द ही प्रस्ताव के रूप में शिक्षा मंत्रालय को भेजने की तयारी की जा चुकी है। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अभय कुमार ने प्रस्तावित शिक्षा निति की प्रशंसा की और इसे शिक्षा जगत के उत्थान के लिए एक महत्त्वपूर्ण प्रयास बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App