डीईएलईडी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 1608 आवेदन रद्द

By: Jul 18th, 2019 12:01 am

धर्मशाला – स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा चार अगस्त, 2019 को आयोजित करवाई जा रही वर्ष 2019-21 के लिए डीईएलईडी-2019 की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए प्राप्त ऑनलाइन 21393 आवेदनों में से 1608 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं। प्रदेश शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ये आवेदन अभ्यर्थियों द्वारा अधूरे फार्म भरने तथा निर्धारित समयावधि तक फीस जमा न करवाने के चलते रद्द किए गए हैं। रद्द किए गए आवेदनों की जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित समयावधि के दौरान फीस जमा करवाई है तथा उनके आवेदन भी रद्द फॉर्म की सूची में हैं, उन अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा बोर्ड ने दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है। इस मामले के संबंध में अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App