डीएवी कालेज में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

होशियारपुर। डीएवी कालेज होशियारपुर में भारत सरकार (नई दिल्ली) के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत समर इंटरनशिप के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन 15 से 21 जुलाई तक किया जा रहा है। इस कैंप का गंतव्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन संबंधी जानकारी देना, सेहत के लिए योग की अनिवार्यता बताना व वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना आदि भाव निहित है। शिविर में सोमवार को पहले दिन कालेज मैनेजिंग कमेटी के मार्गदर्शन तथा पिं्रसीपल नीरजा ढींगरा के निर्देशन में संस्था के एनएसएस तथा एनसीसी यूनिट के 30 छात्रों ने भाग लिया। प्रिंसीपल की ओर से पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा के भाव को जागृत किया गया। छात्रों ने भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने व लोगों में इस जागरूकता अभियान को फैलाने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रो. कमलजीत कौर (यूनिट इंचार्ज, एनएसएस), प्रो. विशाल कुमार,प्रो. इंद्रजीत सिंह, प्रो. अमन बाहरी (लेफ्टिनेट एनसीसी), कमलजीत, प्रो. नवीन, प्रो. मजील व प्रो. प्रभजोत आदि मौजूद थे।