डीटीएच के बाद ब्रॉडबैंड सर्विस देगी टाटा स्काई

By: Jul 18th, 2019 12:06 am

टाटा स्काई की देशभर में पहचान डायरेक्ट टू होम सर्विस देने वाले के तौर पर जाना जाता है। जियो गीगा फाइबर के बाद टाटा स्काई ने 21 शहरों में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरु करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स को ब्रॉडबैंड के अनलिमिटिड डेटा प्लान ऑफर करने भी शुरू कर दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड की दुनिया में कदम रखने का फैसला जियो गीगा फाइबर को देखते हुए किया है। जियो गीगा फाइबर जल्द ही वाई फाई, केबल और लैंडलाइन सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए टाटा स्काई ने 590 रुपए से अपने ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है। 590 रुपए में टाटा स्काई 16 एमबीपीएस की स्पीड के साथ एक महीने के लिए अनलिमिटिड डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें ग्राहकों को फ्री राउटर भी दिया जाएगा। टाटा स्काई का दूसरा प्लान 700 रुपए का है, जिसमें 25 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटिड डेटा मिल रहा है। वहीं, 50 एमबीपीएस प्लान के लिए टाटा स्काई 800 रुपए चार्ज लेगा और 100 एमबीपीएस प्लान के लिए 1300 रुपए चॉर्ज लेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App