डीडीयू अस्पताल में स्टाफ की कमी

शिमला —शिमला के डीडीयू अस्पताल में फार्मासिस्ट सहित स्टाफ नर्स के पद पिछले काफी समय से खाली पड़े हैं। ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य स्तरीय अस्पताल होने के नाते यहां पर हर रोज काफी संख्या में इलाज के लिए मरीज पहुंचते हैं। अस्पताल में स्टाफ की उचित व्यवस्था न होने पर मरीजों को इधर-उधर के चक्कर काटने पड़ते हैं। अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए इस बात को सुनिश्चित करने के लिए यहां-वहां से कर्मचारियों से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन को भी मरीजों के  उपचार के दौरान काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। बता दें कि अस्पताल में फार्मासिस्ट  के लगभग 13 पद खाली हैं। इन पदों के खाली होने से अस्पताल की  स्वास्थ्य व्यवस्था डगमगा गई है। खास तौर पर दूरदराज से आने वाले मरीजों को स्टाफ की कमी के कारण बिना इलाज के निराशा के साथ घर लौटना पड़ता है। वहीं अस्पताल में मरीजों को कोई उचित गाइड भी नहीं करता, जिसके चलते मरीजों को काफी  परेशानियों का  सामना  करना पड़ता है। ऐसे में मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द अस्पताल में खाली पड़े पदों को भरे, जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा सुचारू रूप से चल सके। वहीं मरीजों को भी अस्पतालों में किसी तरह की कोई असुविधा न हो, उन्हें अस्पताल में उचित उपचार मिल सके। इसके लिए अस्पताल में इन फार्मासिस्ट के पदों को जल्द भरा जाना चाहिए।