डैटसन रेडी गो नए सुरक्षा फीचर्स के साथ लांच

चंडीगढ़ – डैटसन इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल डैटसन रेडी गो के सभी वेरियंट्स में ड्राइवर एयरबैग, रीयर पार्किंग असिस्ट सेंसर, हाई स्पीड वार्निंग और सीट बेल्ट रीमाइंडर जैसे नए सुरक्षा फीचर्स शामिल किए हैं। डैटसन रेडी गो को हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन  के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया था। निसान इंडिया के डायरेक्टर सेल्स एवं कॉमर्शियल हरदीप सिंह बरार ने कहा, डैटसन रेडी गो में हम ग्राहकों को खुशी प्रदान करने और ग्राहक अनुभव बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लोकप्रिय मॉडल डैटसन रेडी गो अब मानक रूप से विभिन्न अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स से लैस है, जो सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, स्टाइल और सुविधा से युक्त प्रगतिशील मोबिलिटी लाने की दिशा में ध्यान केंद्रित करने का एक और प्रमाण है। 2019 डैटसन रेडी गो रेंज में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर आईएसएटी थ्री सिलेंडर ईंधन दक्ष इंजन लगा है, जो क्रमशः 22.7 किमी प्रति लीटर और 22.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जापानी डिजाइन पर आधारित डैटसन रेडी गो भारत की युवा और आकांक्षी पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय है। यह कार पांच रंगों रूबी रेड, लाइम ग्रीन, व्हाइट, ग्रे  और सिल्वर में उपलब्ध है।