तालाब में तबदील हुई भंगानी-मेहरुवाला सड़क

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र मे भंगानी-मेहरुवाला सड़क गड्ढों मे नही बल्कि तालाब मे तबदील हो चुकी है। गड्ढे सड़क पर इतने बड़े-बड़े बन चुके हैं कि जब बारिश होती है तो यह भर जाते हैं जिससे यह तालाब प्रतीत होते हैं। यदि विभाग ने सड़क को जल्द दुरुस्त नहीं किया तो लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। यह बात एकता की जंग क्लब के युवाओं ने कही है। उनका कहना है कि अभी तो बरसात शुरू ही हुई है और भगानी, अपर भगानी, मेहरुवाला सड़क तालाबों मे बदल चुकी है। आम जन का सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। सड़क का यह पता नहीं चलता कि रोड में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क। कई बार पहले भी इस सड़क की खस्ता हाल की जानकारी स्थानीय क्लब एकता की जंग द्वारा एसडीएम को देकर सड़क की समस्या बारे अवगत करवाया था। लेकिन अभी तक किसी ने भी समस्या का समाधान नही किया है। युवाओं का कहना है कि आज वह उन नेताओं से भी सवाल पूछते हैं जो विपक्ष मे रहते हुए सड़क पर चलकर सड़क की हालत को लेकर पथ यात्रा कर रहे थे। और कहते थे कि हमें सत्ता दो हम आपके रोड बनाएंगे। अब तो वे नेता सत्ता मंे भी हैं। फिर सड़क की हालत क्यों नहीं सुधर रही। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में टायरिंग तो नहीं हो सकती लेकिन गड्ढों को भरा तो जा सकता है ताकि लोगों की दिक्कतें कुछ तो कम हो सकें। इस बाबत क्लब ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमे कहा गया कि यदि समय रहते सड़क पर उभरे गड्ढे़ नहीं भरे गए तो वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंंगे। इस दौरान क्लब के सदस्य मासूम अली, इस्लाम, खुर्शीद, आशु, अलिशेर अली, रफीक अहमद, आबिद, शहीद, सलीम, नसीम, छोटा, हरविंदर सिंह, मोहबत अली, साजिद, सोहेल, दीपचंद्, अनिल, प्रवीण, इरफान, राजाराम, अंकित, तोसिब, शोहीब, असगर अली, जगीरीलाल, आदि लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App