तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल

बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में तेजी की वजह से शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.60 अंकों (0.22%) के उछाल के साथ 39,215.64 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.90 अंकों (0.21%) की तेजी के साथ 11,687.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,284.73 का ऊपरी स्तर और 39,081.14 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी ने 11,706.65 का उच्च स्तर और 11,651.15 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 27 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और दो कंपनियों के शेयरों में कारोबार नहीं हुआ। 

इन शेयरों में तेजी 
बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 2.31 फीसदी, एसबीआई में 2.17 फीसदी, एचसीएल टेक में 2.06 फीसदी, कोटक बैंक में 2.02 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.85 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 2.75 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.60 फीसदी, यूपीएल में 2.51 फीसदी, हिंडाल्को में 2.41 फीसदी और एसबीआई में 2.37 फीसदी का उछाल देखा गया। 
इन शेयरों में गिरावट 
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 5.25 फीसदी, ओएनजीसी में 1.64 फीसदी, मारुति में 1.38 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.36 फीसदी और एनटीपीसी में 1.30 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर भी यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 5.25 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.95 फीसदी, गेल में 2.75 फीसदी, मारुति में 1.61 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 1.51 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।