दस दिन में करो शिकायतों का निपटारा

By: Jul 8th, 2019 12:05 am

केलांग—वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को काजा में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने स्पीति उपमंडल की 13 पंचायतों के लोगों की समस्याएं सुनीं। जनमंच में कुल 142 समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 109 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों को दस दिन के भीतर निपटारे के लिए भेजी गईं। इस अवसर पर वन मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा घरद्वार पर लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया है। यह आम जनता का अपना मंच है, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लाहुल-स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन कारोबार बढ़ने के साथ-साथ हमें अपनी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति को संजोए रखना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। गोविंद ठाकुर ने कहा कि समदो-काजा-ग्रांफू सड़क को ठीक करने का मामला प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार के समक्ष उठाया जाएगा, ताकि इस सड़क के ठीक हो जाने के बाद लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिले। वन मंत्री ने स्पीति उपमंडल में गृहिणी सुविधा योजना के तहत दस पात्र व्यक्तियों को गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत सात बेटियों को दस-दस हजार रुपए की राशि की एफडी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 39 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 25 लोगों के रक्त की जांच की गई। उपायुक्त केके सरोच ने कहा कि जनमंच में जो भी दिशा-निर्देश मुख्यातिथि द्वारा दिए गए हैं उन पर कड़ाई से अमल किया जाएगा तथा लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App