दिल्ली से छोटी काशी पहुंची विजय मशाल

By: Jul 20th, 2019 12:03 am

सेरी मंच पर मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत, कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि

मंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के 20वें आयोजन पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, दिल्ली से आरंभ हुई ‘विजय मशाल’ यात्रा का शुक्रवार को जिला मंडी के सेरी मंच पहुंचने पर भव्य स्वागत किया तथा कारगिल के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के शूरवीरों की शौर्य गाथा याद करने का यह एक विशेष अवसर है। सीएम ने कहा कि ‘ऑपरेशन विजय’ में देश के चार वीर सैनिकों को परमवीर चक्र प्राप्त हुए, जिनमें दो हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत, कै. विक्रम बतरा तथा हवलदार संजय कुमार शामिल हैं। कारगिल युद्ध में देश के 527 सैनिकों ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहूति दी, जिनमें से वीरभूमि हिमाचल के 52 सैनिक थे, इनमें 12 जिला मंडी के जवान थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के प्रति संवेदनशील है। इस अवसर पर पंडोह आर्मी कैंप के कमांडिग ऑफि सर कर्नल एनके शर्मा ने बताया कि ‘विजय मशाल’ देश के 11 शहर व कस्बों से गुजरती हुई जम्मू-कश्मीर के द्रास में कारगिल बार मैमोरियल ज्योति में विलय होगी। कार्यक्रम में मेजर विक्रम ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली से आरंभ होकर द्रास पहुंचने वाली विजय मशाल यात्रा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ऑपरेशन विजय पर एक वृतचित्र दिखाया गया तथा डिफेंस वूमन वेलफेयर एसोसिएशन, केंद्रीय विद्यालय खलियार द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App