दिव्यांग मतदाताओं की सूची को किया जाएगा अपडेट

सोलन –जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में शामिल दिव्यांग मतदाताओं की सूची को अपडेट किया जाएगा। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक्सेसिबल चुनाव पर गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सोलन रोहित राठौर, जिनके पास अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी है, ने कहा कि इस कार्य को एक अभियान के तौर पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर दिव्यांग मतदाताओं की सूची को अपडेट करने का कार्य करेंगे।  उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिव्यांगों को लेकर खंडवार सूची मुहैया करेगा। उन्होंने कहा कि इसका मकसद मौजूदा मतदाता सूचियों में जो गैप है उसे दूर करके दिव्यांगों की मतदाता सूची को अपडेट और शुद्ध करना है, ताकि आगामी चुनावों के दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सही और अपडेटेड सूची उपलब्ध हो और उसी के अनुरूप दिव्यांग मतदाताओं को जरूरी सहूलियतें  उपलब्ध करवाई जा सकें।  उन्होंने यह भी कहा कि युक्तिकरण के जरिए उन मतदान केंद्रों को स्थानांतरित भी किया जा सकता है जो किसी भी सूरत में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक नहीं हो सकते हैं।  एसडीएम ने इस अभियान में गैर सरकारी संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने चुनावी पाठशाला की गतिविधियों को भी जिला के शिक्षण संस्थानों में निरंतर जारी रखने के लिए कहा। बैठक में नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर के अलावा कमेटी से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।