‘दिव्य हिमाचल’ की खोज ‘वास्ते कवर’ में

 हिंदी गाने में लीड रोल में नजर आएंगी ‘मिस हिमाचल’ सेमीफाइनलिस्ट सपना शर्मा

 सुंदरनगर के फीट ऑफ  फायर डांस स्टूडियो ने किया तैयार

 युवाओं को प्यार के मायने समझाने के लिए बनाया सॉन्ग

सुंदरनगर –‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ की सेमीफाइनलिस्ट सपना शर्मा हिंदी गाने ‘वास्ते कवर’ में लीड रोल में नजर आएंगी। छह मिनट के गाने को फीट ऑफ फायर डांस स्टूडियो सुंदरनगर द्वारा बनाया गया। गाना सिंगर विवेक मौर्य, सुमीर ठाकुर का है। वीडियो निखिल ठाकुर, स्टोरी सन्नी चौहान द्वारा बनाई गई। गाने में मुख्य किरदार में अमित भाटिया, सपना शर्मा और नेहा गोयल हैं। सपना शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के मंच से अपने सफर की शुरुआत की थी। सपना ने बताया कि आज वह जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसमें मीडिया ग्रुप ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा गाने में छोटे बच्चों का किरदार ईशान रक्षित, प्राची वालिया, आशना वर्मा ने निभाया है। यह सॉन्ग रविवार को सादे समारोह में रिलीज किया गया। अकादमी के निदेशक अमित भाटिया ने बताया कि गाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान का युवा जो कि प्यार की परिभाषा और मायने भूल रहा है, उस पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि प्यार का मतलब खुशी देना है, न कि प्यार करने वाले का दिल दुखाना। आज के युवा प्यार के चक्कर में एक-दूसरे की भावनाओं को न समझते हुए, एक-दूसरे का दिल तोड़ रहे हैं और प्यार नाम को बदनाम कर रहे हैं। इस विषय पर फीट ऑफ फायर डांस स्टूडियो एवं फाउंडेशन ने फिल्म बनाई है, जिसका गाना रिलीज किया गया है। गाने के सीन सुंदरनगर व आसपास के क्षेत्रों में फिल्माए गए हैं। उन्होंने सहयोग व मार्गदर्शन करने के लिए युवा उद्यमी राजा सिंह मल्होत्रा, जितेंद्र ठाकुर, राकु वालिया, शिबु कश्यप, बादल राज कश्यप, रंजीत सोनी व अर्जुन गोपाल का आभार जताया है। इस सॉन्ग को आप यू-ट्यूब या फीट ऑफ  फायर डांस स्टूडियो के चैनल पर देखा जा सकता है।